10 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा

in #hardoi2 years ago

IMG-20220829-WA0117.jpgहरदोई !पंचनद विकास संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने पंचनद संयोजक अधिवक्ता अवनि कांत बाजपेई के साथ पंचनद कटरी के सर्वाधिक विकासशील कस्वा हरपालपुर तथा तहसील मुख्यालय सवायजपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट हरदोई को 10 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा
ज्ञापन पत्र में कहा गया कि जनपद का सर्वाधिक आपदा आपदा ग्रस्त पांच नदियों से घिरे क्षेत्र के सबसे विकासशील एवं व्यवसायिक कस्बा हरपालपुर जोकि ककरा ग्राम पंचायत से लेकर मलौथा चौराहा, सतौथा, बद्री पुरवा, धीरपुर, मिघौली, जोधन पुरवा आदि गांवो से बिल्कुल जुड़ जाने से लगभग 3 से 4 किलोमीटर की परिधि में फैला होने से नगर पंचायत के लगभग सभी मानक पूरा कर रहा है और इस कस्बे में ब्लॉक मुख्यालय, थाना मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डिग्री कॉलेज सहित सात इंटर कॉलेज, कोल्ड स्टोर,पशु बाजार ,बस स्टैंड आदि सब पूर्व से स्थापित तथा संचालित है
इसी प्रकार से तहसील मुख्यालय सवायजपुर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ फायर स्टेशन, डाकबंगला, रजिस्ट्री ऑफिस के अलावा अन्य सरकारी कार्यालय स्थापित व संचालित है और यह भी कस्बा लगभग 3 से 4 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है नगर पंचायत के लगभग सभी मानक पूरा कर रहा है
ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि हरपालपुर नगर पंचायत की घोषणा वर्ष 2008 में तत्कालीन नगर विकास मंत्री श्री नकुल दुबे ने की थी लेकिन तब से लेकर आज तक 14 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी पंचनद कटरी क्षेत्र के विकास का बनवास अभी भी पूरा नहीं हुआ और हरपालपुर नगर पंचायत का दर्जा पाने से वंचित है
ज्ञापन पत्र देने वालों में प्रमुख रुप से श्री राम प्रताप यादव पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन हरदोई, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री अशोक अग्निहोत्री, भारतीय कृषक दल के जिला अध्यक्ष सर्वेश पांडे, सपा नेता अमित बाजपेई, प्रशांत मिश्रा कांग्रेस नेता अमरेंद्र त्रिपाठी अधिवक्ता अनूप दीक्षित, विजय पांडे, मुकेश अग्निहोत्री, सतीश पांडे समाजसेवियों में पपलू मिश्र, हरीराम पाल, महेंद्र दीक्षित, मनोज शुक्ला पूर्व सैनिक राजीव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे