यूनिसेफ की सराहनीय पहल, दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों को दिया सहारा

in #hardoi2 years ago

20220512_160956.jpgहरदोई। यूनिसेफ एवं सर्व शिक्षा अभियान की ओर से दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना में टॉकिंग टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आये नगर पंचायत के नामित सदस्य ब्रहम कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ मनोज कुमार बोस ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को पढाई के प्रति रुचि व आगे बढ़ने में यूनीसेफ की यह सराहनीय पहल है।

20220512_161002.jpgटेबलेट पाने वाले बच्चे सोनू गुप्ता सवि०वि० कछौना, रजनी, चाँदनी सवि०वि० तेरवा आदि बच्चों ने टॉकिंग टेबलेट डिवाइस पाकर दिव्यांग बच्चों में खुशी की लहर छा गई। यह उपकरण विशेष अध्यापक विजय कुमार के प्रयास से उपलब्ध कराए गये। इस टॉकिंग डिवाइस से बच्चों को पढ़ाया जायेगा।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस, खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल, विशेष अध्यापक विजय कुमार, प्रवीण कुमार, प्रधानाध्यापक कछौना अवध किशोर, शकील, अमित, प्रदीप, अभिभावक, बच्चे सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।