बारिश में ढह गए दो परिवारों के आशियाने, खुले आसमान के नीचे रहने काे मजबूर पीड़ित परिवार

in #hardoi2 years ago (edited)

IMG-20221010-WA0435.jpgबेनीगंज,हरदोई। जनपद हरदोई के बेनीगंज थाना क्षेत्र में पिछले कई दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकान गिर रहे हैं। इससे लोगों के सामने बारिश के मौसम में रहने का संकट पैदा हो गया है। कोथावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत अटिया मझिगंवा के मझिगंवा निवासी कुलदीप तिवारी पुत्र स्वर्गीय सत्य प्रकाश तिवारी का कच्चा मकान रविवार की रात में अचानक गिर गया। तो वहीं गांव के ही पन्नालाल पुत्र राम गुलाम का मकान गिरने से घर-गृहस्थी का सामान खराब हो गया। मकान गिरने से इन परिवारों के सामने आशियाने का भयानक संकट उत्पन्न हो गया।

बहरहाल गनीमत रही कि इस दौरान परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट आदि नहीं लगी। मजबूरी में परिवार को टूटे मकान में ही रहना पड़ रहा है। कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस मकान के अलावा हमारे पास दूसरा कोई मकान नहीं है। इस कारण हमारे परिवार के लोग इसी टूटे हुए मकान में रहने को मजबूर हैं। मुझे शासन द्वारा अभी तक पीएम आवास तक नहीं मिल पाया है।यदि मुझे शासन प्रशासन की ओर से कोई मदद मिल जाए तो मैं अपने मकान को दोबारा से रहने योग्य बना सकूं।

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।