मॉडल बनने के लिए पंचायतों को लाने होंगे 90 फीसदी अंक

in #hardoi2 years ago

hardoi_1638430775.jpegहरदोई। जिले में मॉडल गांव का खिताब पाने के लिए ग्राम पंचायतों को 90 फीसदी अंक अर्जित करने होंगे। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर छह माह में गांव की तस्वीर बदलनी होगी।

निदेशालय ने इसके लिए नौ थीम निर्धारित की हैं। जनपद स्तरीय क्रियान्वयन व समन्वयन समिति को गांवों के विकास में सहयोग की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ मंडल के कमिश्नर ने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। गांवों की तस्वीर संवारने के लिए शासन ने मॉडल ग्राम पंचायतें विकसित करने की रूपरेखा तैयार की है। इसी के तहत जिले के सभी गांवों को मॉडल बनाने के लिए प्रयास किया जाना है। इसके बाद निर्धारित बिंदुओं पर उन्हें अंक दिए जाएंगे।