गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन ने ग्रामीण अंचलों में चलाया सदस्यता अभियान

in #hardoi2 years ago

गरीब व बेरोजगारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही फाउंडेशन का उद्देश्य" - डॉ० Nripendra Verma
FB_IMG_1675494882013.jpg
कछौना(हरदोई)। गरीबी व बेरोजगारी से आमजनमानस को उबारने व उनकी यथासंभव मदद के लिए काम कर रही क्षेत्र की प्रमुख संस्था 'गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन' द्वारा बुधवार को विकास खंड कछौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजू के मजरा गोठवा में सदस्यता अभियान चलाकर ग्रामीणों को संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। गोठवा में आयोजित बैठक में संस्था गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन के संस्थापक व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी डॉ० नृपेंद्र वर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यदि क्षेत्र का कोई भी गरीब व्यक्ति किसी भी तरीके से परेशान है तो उसकी यथासंभव मदद की जाएगी। किसी गरीब को किसी भी चिकित्सीय उपचार में कभी पैसों को लेकर असुविधा नहीं होने दी जाएगी। गरीब मरीजों का इलाज विशेष छूट के साथ किया जाएगा। कहीं किसी भी गांव में कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो उसमें भी हमारे संगठन के द्वारा मदद पहुंचाने का काम किया जाएगा और गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। बैठक के दौरान संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता नफीस अली को जिला उपाध्यक्ष व नरेंद्र को ग्राम सभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गाजू के दर्जनों लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम के इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों में सत्तार, विपिन मौर्य, कृष्ण कांति, विशाल, सर्वेश, निजामुद्दीन, मजीद, नईम, वसीम सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने बैठक में आए सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।