पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1653038520741.jpgहरदोई। जिले मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन पाताल के तहत शुक्रवार को थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बेहटा गोकुल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मोहिद्दीनपुर में राकेश के बाग मे स्थित झोपड़ी में 02 व्यक्ति अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रखे हैं। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर बेहटा गोकुल पुलिस ने ग्राम मोहिद्दीनपुर में राकेश के आम के बाग मे स्थित झोपड़ी पर दबिश दी। दबिश के दौरान अशोक कुमार पुत्र खेमकरन पासी निवासी गुलरहा थाना पिहानी व राकेश पासी पुत्र कालिका निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई अवैध असलहे बनाते मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अदद देशी बन्दूक,12 बोर एक नाली व एक अदद देशी रायफल, 315 बोर व एक अदद नाल, 12 बोर अर्द्धनिर्मित, 04 अदद तमंचा, 315 बोर चालू हालत, एक अदद तमंचा 315 बोरअर्धनिर्मित व 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर चालू हालत व 04 अदद तमंचा 12 बोर अर्धनिर्मित व नाजायज शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने थाना बेहटा गोकुल में धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।