परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएंः- डीएम

in #hardoi2 years ago

IMG_20221012_005052.jpgहरदोई । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) कराने की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई।

बैठक में मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। केंन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रत्येक स्तर की बैठक आयोजित करा लें। सभी केन्द्र व्यवस्थापक व अंतरीक्षक समय से केन्द्र पर पहुँचे। परीक्षा केन्द्र पर एक क्लाक रूम बनाया जाए। परीक्षा केन्द्र के आसपास फोटोकॉपी की दुकानें बन्द रखी जाएं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े लोग समय से ड्यूटी पर पहुँच जाएं। पुलिस कर्मी केंद्र के बाहर रहेंगे। सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, डीआईओएस वीके दुबे सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead