कछौना थाने पर समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

in #hardoi2 years ago

IMG-20220528-WA0170.jpgकछौना(हरदोई)। कोतवाली कछौना के प्रांगण में तहसीलदार न्यायिक की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई, चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखें। माहौल को खराब करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करके वैधानिक कार्यवाही करें। जिससे अराजक तत्वों के अंदर कानून का भय व्याप्त हो। वहीं नागरिकों के अंदर कानून के प्रति विश्वास का इजाफा हो। समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें भूमि संबंध की होती हैं। भूमि स्वामित्व योजना का प्रभावी ढंग से लागू होने पर भूमि संबंधी विवाद कम हो जाएंगे।

IMG-20220528-WA0169.jpgतहसीलदार न्यायिक विनीत सिंह ने बताया कि सार्वजनिक भूमि तालाब, खेलकूद मैदान, पशुचर, खलिहान, कब्रिस्तान, चकमार्ग, चरागाह आदि पर अवैध कब्जा धारकों पर एंटी भू-माफिया अभियान के तहत लगातार कार्यवाही कर खाली कराए जा रहे हैं। इस समाधान दिवस में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के फरियादियों ने पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी समस्याएं रखी।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिंह, राघवेंद्र मिश्रा राजस्व कर्मी सत्यपाल, सलमान, राहुल सिंह, दीपक पाल, फिरोज अहमद सहित ग्राम प्रधान व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।