हरदोई में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

in #hardoi2 years ago

IMG-20220514-WA0097.jpgहरदोई। वर्षों से कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर आया है। जनपद न्यायालय प्रांगण में आज 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। जिसमें वादकारी तथा अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर निस्तारित होने योग्य वादों का निस्तारण करा सकेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई की सचिव अलका पांडेय ने बताया कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक शमनीय मामलों, सिविल प्रकरण, श्रम विवाद, भू-अर्जन, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक विवाद, धारा 138 पराकम्य लिखित अधिनियम, राजस्व प्रकरण तथा टेलीफोन, जलकर, विद्युत, बैंक ऋण संबंधी आदि का सुलह- समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है।

सचिव श्रीमती पांडेय ने अपील करते हुए कहा कि आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों को लाकर निस्तारण कराएं। सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित मामलों के पक्षकारों में संबंध सौहार्द पूर्ण बने रहते हैं। इससे पक्षकारों के समय व धन की भी बचत होती है।