अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान 16 से 30 अगस्त तक चलेगा

in #hardoi2 years ago

जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल ने बताया है कि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में अवैध मादक पदार्थो की निर्माण, बिक्री एवं तस्करी लगाने 16 से 30 अगस्त 2022 तक चलाये जाने वाले चेकिंग अभियान एवं शतप्रतिशत राजस्व प्राप्त करने हेतु तहसील स्तर पर तहसीलवार एसडीएम, आबकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमों का गठन किया है।
उन्होने अवगत कराया कि जिलाधिकारी ने सदर तहसील में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सदर, आबकारी निरीक्षक सदर एवं समस्त स्टाप, क्षेत्राधिारी सदर/संबंधित थाना की टीम बनायी गयी है और इसी तरह शाहाबाद में एसडीएम/तहसीलदार शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक व स्टाप और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद/संबंधित थानाध्यक्ष, सण्डीला में एसडीएम/तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक व स्टाप एवं सीओ सण्डीला, बिलग्राम में एसडीम/तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक व स्टाप तथा सीओ बिलग्राम तथा सवायजपुर में एसडीएम/तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक व स्टाप तथा क्षेत्राधिकारी सवायजपुर/संबंधित थानाध्यक्ष की टीम बनायी है।
आबकारी अधिकारी ने कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीमों द्वारा 30 अगस्त 2022 तक अवैध मदिरा के कार्य करने वाले माफियाओं/तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करेगीं और ढाबों एवं संदिग्ध स्थानों व अड्डो पर छापेमारी की जायेगी तथा दूरस्थ, जंगल अथवा निर्जन स्थानों पर संचालित शराब की दुकानों की चेकिंग की जायेगी और मिलावटी एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।hardoyi-sixteen_nine (1).png