जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,

in #hardoi2 years ago

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल
हरदोई।* खेत को ले कर हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने से कई लोगों के सिर फूट गए। इतना ही नहीं,हमले के दौरान रुपए भी लूटे गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
.IMG-20220620-WA0102.jpg
बताते हैं कि बघौली थाने के थोक माधव मजरा डीह निवासी पिंटू पुत्र श्री प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव के रामभजन पुत्र रामविलास, रामभजन के पुत्र गुड्डू, शिवकुमार,श्रवण व मोना के साथ 17 जून को खेत को ले कर कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस से शिकायत किए जाने से खफा हो कर सोमवार की सुबह पिंटू के घर पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठी-डंडो के अलावा बांका और लोहे का पाइप भी थे। हमला होने से मची चीख-पुकार सुनकर पिंटू के ताऊ रामपाल पुत्र छेदा बचाने दौड़े। हमलावरों ने उसे भी अधमरा कर दिया, और तो और हमलावरों ने जेब में रखे दो हज़ार रुपए भी लूट लिए। हमले में कई लोगों के सिर फूट गए। इस बारे में बघौली एसएचओ सोमपाल गंगवार ने बताया है कि दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।