सामुहिक विवाह में 21 जोड़े एक दूजे के हुए

in #hardoi2 years ago

सामुहिक विवाह में 21 जोड़े एक दूजे के हुए

बेनीगंज। ब्लॉक मुख्यालय कोथावां परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपाल वर्मा ने वर बधू को आशीर्वाद देकर भविष्य की मंगल कामना की IMG-20220617-WA0092.jpg
बताते चले कि ब्लाक स्तरीय सामूहिक योजना के अंतर्गत 21 बेटियो के हांथ पीले हुए। बेटियों को विधायक रामपाल वर्मा खण्ड बिकास अधिकारी कछौना प्रमोद कुमार अग्रवाल खण्ड बिकास अधिकारी बेहन्दर उमेश अग्रवाल ने उपहार सामग्री वितरित की।बेटियो को शुभ आशीष व मंगल कामनाएं दी।इस दौरान विधायक ने कहा कि यह सूबे की सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब बेटियों के लिये बरदान साबित हो रही है।इस योजना में गरीब बेटियो का विवाह संपन्न कराया जाता है।वर्तमान के युग में बेटियां ही देश का भविष्य व कर्ण धार है।कार्यक्रम के तहत कछौना विकास खंड 6,बिकास खण्ड बेहन्दर 7 तथा विकास खण्ड कोथावां 8 कुल 21 जोड़े एक दूजे के लिए बन्धन में बंधे।
इस मौके पर उमेश श्रीवास्तव,जगत सिंह,नरेन्द्र सिंहयादव,अमरीश सिंह,प्रदीप सिंह पिन्टू,देवसेन अवस्थी आदि क्षेत्र के ग्रामीण जन मौजूद रहे।