शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैः डीएम।

in #hardoi2 years ago

शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैः डीएम
.IMG-20220620-WA0102.jpg
#हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। जिला व्यापार बन्धु के सचिव ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। पटरी दुकानदारों को अच्छी तरह से समायोजित करने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम व प्रशासन को धन्यवाद दिया। डीएम ने कहा कि पटरी दुकानदारों के समायोजन में सभी का सहयोग रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण समयबद्ध रूप से किया जाए। व्यापारियों ने सड़कों से सम्बंधित समस्याओं को उठाया, जिस पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ छोटे व्यापारी उठा सकते हैं। डीएम ने व्यापारियों से कहा कि दुकान के सामने कूड़ा न फैलाएं। शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग एके दिवाकर, अन्य विभागीय अधिकारी व तमाम व्यापारी मौजूद रहे।