किसान की मौत से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम

in #hardoi2 years ago

किसान की मौत से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम
.
हरदोई लखनऊ रोड पर बाइक की टक्कर से हुई किसान की मौत
.
भीड़ ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
.
#हरदोई। साइकिल सवार किसान की बाइक से टकरा कर मौत हो गई। हादसे से गुस्साई भीड़ ने बाइक सवार को वहीं पर दबोच लिया।इसके बाद हरदोई-लखनऊ रोड पर जाम लगा दिया। तकरीबन 45 मिनट तक जाम लगा रहा। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर जाम को हटवाया।
बताते है कि सुरसा थाने के सिंघुआमऊ निवासी 64 वर्षीय संतराम गुरुवार को पड़ोसी गांव सुजौरा गया हुआ था। जहाँ से वह देर रात को साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था। गांव के पास पहुंचते ही एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि संतराम की वहीं पर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने बाइक सवार को पकड़ लिया। इसके बाद सड़क पर ट्रैक्टर खडा कर मार्ग पर जाम लगा दिया। तकरीबन 45 मिनट तक जाम लगा रहने से इधर से उधर तक गाड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। इसकी खबर मिलते ही सुरसा एसएचओ अरविंद यादव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्साए लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर जाम हटवाया। बाइक सवार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। एसएचओ अरविंद यादव ने बताया हादसे की जांच की जा रही है।IMG-20220617-WA0092.jpg