राजस्थान में हुई छात्र की मौत के विरोध में हरदोई में हुआ प्रदर्शन

in #hardoi2 years ago

fata-25-paratharashana-karata-tathagata-samajaka-eva-shakashhanae-samata_1661022058.jpegहरदोई। राजस्थान के जालोर जिले में हुई छात्र की मौत के मामले में शनिवार को वाल्मीकि सेवा समिति व सामाजिक एवं शिक्षण समिति के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

वाल्मीकि सेवा समिति के सचिव अमित कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। इसमें कहा गया कि सायला थाना क्षेत्र के सुराणा में अनुसूचित जाति के कक्षा तीन के छात्र की पिटाई से मौत से सभी में रोष है।

मृतक छात्र के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। छात्र को पीटने वाले प्रधानाध्यापक की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाए।

तथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति के सदस्यों ने भी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में किशन कुमार, लक्ष्मी, सोनी, अवनीश, वीरेश कुमार , मिश्रीलाल पुष्पलता, लालाराम, राकेश, नरेंद्र, चंद्र पाल वर्मा रहे।