एसआरएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिले का नाम रोशन

in #hardoi2 years ago

IMG-20220618-WA0027.jpg
हरदोई।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल के आए रिजल्ट में एसआरएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपना परचम लहरा कर अपने स्कूल का मान बढ़ाया ।
बताते चलें कि सदरपुर स्थित एसआरएम पब्लिक स्कूल के अभय पटेल पुत्र अभिषेक वर्मा ने 96% अंक पाकर यूपी के टॉपर बने वही रजत पुत्र रूप सिंह 95 .6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे तो वही निखिल वर्मा पुत्र शैलेंद्र कुमार वर्मा 94.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने कॉलेज का मान बढ़ाया कुशाग्र पुत्र मुन्ना लाल कनौजिया 94 .5 प्रतिशत सत्य कुमार पुत्र अनिल कुमार कुशवाहा 94 .5 प्रतिशत सुधाकर पटेल पुत्र कुलदीप कुमार कनौजिया 93 .8% ऐश्वर्या पटेल पुत्री सुरेश चंद 93 .5% आनंद मिश्रा पुत्र शिव प्रकाश मिश्रा 91.3 प्रतिशत तथा अरशद पुत्र असलम खान 90 .3 अंक लाकर अपना तथा अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही सभी विद्यार्थियों को कॉलेज बुलाकर उनका प्रबंध तंत्र की ओर से स्वागत किया गया इस मौके पर कालेज के प्रबंधक रजनीकांत सिंह निर्देशिका रीना सिंह प्रधानाचार्य खुशबू उपाध्याय उप प्रधानाचार्य शालिनी दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इनसेट ःः
डॉक्टर बनने का सपना है अभय पटेल का
बिलग्राम ।उत्तर प्रदेश में टॉप आए एसआरएम पब्लिक स्कूल के छात्र अभय पटेल का सपना है कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें अभय के पिता अभिषेक वर्मा पेशे से किसान हैं और वह दिन रात एक कर के अपने बेटे को पढ़ाने के लिए हर कदम प्रयास करते रहते हैं उनका कहना है कि मेरे बेटे ने पूरे प्रदेश में मेरा तथा अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है।

Sort:  

Follow back please