सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

in #hardoi2 years ago

हरदोई : अलग-अलग सड़क हादसे में मजदूर समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक बालक घायल हो गया।

कोतवाली शहर के बागपुर के दाताराम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जैसा कि छेदीलाल ने बताया कि उसका पुत्र शुक्रवार की शाम को शहर के बावन चुंगी से पैदल जा रहा था, इसी बीच बावन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। दूसरी घटना में मझिला थाना क्षेत्र के रैगवां के विनय शुक्रवार को अपनी पत्नी अंबेश्वरी के साथ बाइक से अपनी ससुराल किंदरपुरवा गया था। वापस आते समय अटवा असिगांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर लगने से वह गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के सरोज ने बताया कि उसका बेटा अंशुल कई दिनों से बीमार चल रहा है। शनिवार सुबह वह बेटे के साथ दवा लेने पाली गया था। दवा लेकर वह पैदल घर वापस आ रहा था। तभी मेघपुर तिराहे के पास सामने से आ रहे पिकअप ने बेटे को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे पाली पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी सुनील दत्त कौल ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।