छेड़छाड़ की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला

in #hardoi2 years ago

IMG-20220812-WA0093.jpg

हरदोई : किशोरी से छेड़छाड़ और मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एक्स-रे के लिए सीतापुर भेजा गया। इस मामले में पांच के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है और पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है।

अरवल क्षेत्र के ग्राम मोर्चा रामनगर के विनोद ने गुरुवार रात डायल 112 पुलिस को एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की सूना दी। सूचना पर अरवल थाना की पीआरवी 2761 ड्यूटी पर तैनात सिपाही विमल बाबू, होमगार्ड रामवीर पीआरडी जवान धर्मपाल मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे डायल 112 चालक समेत तीनों कर्मी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अरवल, हरपालपुर, लोनार, पाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी हरपालपुर विनोद कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने थाने में तैनात उपनिरीक्षक धारा सिंह की तहरीर पर ग्राम मोर्चा रामनगर के महेंद्र, राकेश, अवधेश, सुभाष, पंकज, अंकित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। अरवल पुलिस कई आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।