जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण।

in #hardoi2 years ago

हरदोई।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री सुरेन्द्र सिंह प्रथम के सरंक्षण एवं अनुमति से तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज दिनांक 06/04/ 2022 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय द्वारा जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया।
सचिव द्वारा किशोर बैरक का निरीक्षण कर किशोर बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई।सचिव ने किशोरों से खान-पान, पढ़ाई-लिखाई, तथा निः शुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी।साथ ही साफ-सफाई का भी जायजा लिया। तत्पश्चात सचिव द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। उन्होने महिलाओं से दवा इलाज,खान-पान, पेशी तथा निःशुल्क अधिवक्ताओ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को बिस्कुट देकर बातचीत की। उन्होने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि महिलाओं के साथ बच्चों के लिए समय पर भोजन व आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराएं। उन्होने जेल में कैदी व हवालाती बन्दियों के विषय में जानकारी ली तो जिला कारागार हरदोई के पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1749 बन्दी निरूद्ध है। जिसमें 1214 हवालाती पुरुष, 414 कैदी पुरूष तथा 60 हवालाती महिलvाएं व 08 महिला कैदी तथा बच्चे 14 बाल किशोर कारागार में 53 बंदी निरूद्ध है। इस अवसर पर जेलर श्री संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर श्री अजय कुमार कुलवन्त व श्रीमती चंद्रकला तथा जिला कारागार के पी ० एल ० वी ० आदि मौजूद रहे।