कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, लहराए असलहे

in #hardoi2 years ago

IMG-20220807-WA0020.jpgलोनार कस्बा में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोग बंदूक और रिवाल्वर लेकर आ गए तो दूसरे पक्ष ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बवाल होता रहा और पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बंदूक और रिवाल्वर कब्जे में ली।

लोनार कस्बा के उमेश के घर के सामने कुआं है। पड़ोसी रामप्रकाश के परिवारवाले कुआं के निकट ही कूड़ा डालते हैं। उमेश के परिवारवालों ने रविवार सुबह कुआं के निकट कूड़ा डालने से मना किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। रामप्रकाश के परिवार के संजय और रामनाथ बंदूक, रिवाल्वर लेकर आ गए। वहीं अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उमेश के परिवार के लोग घर के अंदर घुस गए और पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कोतवाली से पांच सौ मीटर की दूरी पर विवाद होता रहा और पुलिस को खबर तक न लगी। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर और वीडियो दिखाया, जिसके बाद पुलिस ने बंदूक और रिवाल्वर को कब्जे में लिया। कोतवाल विनोद कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Sort:  

आरोपियों पर सख्त कार्यवाही हो