तहसील गेट पर लेटा दिव्यांग किया हंगामा

in #hardoi2 years ago

IMG-20220804-WA0004.jpg

हरदोई। बिलग्राम तहसील गेट पर एक दिव्यांग लेट गया और नगर पालिका कर्मियों पर फर्जी रसीद काटने व तहसील कर्मियों पर आख्या न लगाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगा। कानूनगो दिव्यांग को तहसील ले गए, जहां पर एसडीएम ने दिव्यांग को समझाकर शांत कराया।

मुहल्ला बजरिया के अजय मिश्रा उर्फ भूरा दिव्यांग हैं। अजय मिश्रा का आरोप है कि भाजपा के पिछड़ा वर्ग के नगर अध्यक्ष शेरू कश्यप के पिता लक्ष्मण कश्यप ने मकान किराए पर लिया था। लक्ष्मण कश्यप की 2012 में मृत्यु हो गई, जिसके बाद से शेरू कश्यप ने उसके मकान पर कब्जा कर रखा है। भाजपा पदाधिकारी उसकी मदद कर रहे हैं। वर्ष 2020 में नगर पालिका कर्मियों ने कागजों पर व्हाइटरन लगाकर लक्ष्मण के नाम मकान की रसीद काट दी। पूरे मामले की डीएम से शिकायत की, जिसके बाद डीएम ने बिलग्राम एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए। एसडीएम ने कानूनगो को आख्या लगाने के लिए कहा। गुरुवार को जब वह तहसील पहुंचे तो कानूनगो ने आख्या नहीं लगाई, जिससे गुस्साए अजय मिश्रा तहसील गेट पर लेट गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम राहुल कश्यप ने अजय मिश्रा को समझाकर शांत किया।