विद्यालय से लौटी छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दी

in #hardoi2 years ago

IMG-20220705-WA0001.jpg
हरदोई: हरपालपुर क्षेत्र में मंगलवार को विद्यालय से लौटी कक्षा सात की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके चाचा का कहना है कि किसी ने उससे फेल हो जाने की बात कह दी थी और उसी में परेशान होकर उसने फांसी लगा ली। हालांकि विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि परीक्षाफल को अप्रैल में आया था। ऐसी कोई बात नहीं है।
हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम अचनकापुर की अंजली, महात्मा गांधी इंटर कालेज पलिया में कक्षा छह उत्तीर्ण कर कक्षा सात में गई थी। पिता गिरीशचंद्र ने बताया कि अंजली मंगलवार को विद्यालय गई थी। दोपहर बाद अंजली स्कूल से घर वापस आई और उसके बाद वह अपनी पत्नी व पुत्र के साथ खेत पर चले गए। अंजली घर पर अकेली थी। अंजली ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि वह तो कोई कारण नहीं बता सके लेकिन अंजली के चाचा मुकेश ने बताया कि अंजली को किसी ने बता दिया था कि वह कक्षा छह में फेल हो गई, उससे वह परेशान दिख रही थी। हो सकता है कि उसी से परेशान होकर उसने जान दे दी हो। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश ने बताया कि अंजली के फेल होने की कोई जानकारी नहीं है। परीक्षाफल तो अप्रैल में आया था, अब वह जान क्यों देती। ऐसी कोई बात नहीं है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि जांच कोई कारण सामने नहीं आया है।