नशे में बिजली के खंभा और तारों पर किया स्टंट, बंद रही आपूर्ति

in #hardoi2 years ago

IMG-20220710-WA0000.jpg

हरदोई: नशे में दो युवकों ने बिजली के तार और खंभे पर खूब स्टंट किया। पाली कस्बे में दोनों युवक छत से खंभे पर चढ़ गए और तारों पर झूलते रहे। गनीमत रही कि बिजली नहीं आ रही थी, उन लोगों की हरकतों को देखकर बिजली कर्मी पहुंचे और किसी तरह उन्हें उतारा। इस दौरान दो घँटे कस्बे की आपूर्ति ठप रही।

पाली कस्बे के मुहल्ला विरहाना के प्रेमपाल और गौरव शुक्रवार को नशे में अपनी घर की छत के सहारे बिजली के खंबे पर चढ़ गए और इसके बाद तारों पर झूलकर कलाबाजियां करने लगे। कभी खंभे पर खड़े हो जाते तो कभी एक पैैर छत पर रखकर एक पैर खंभे पर रख लेते। इतना ही नहीं दोनों बिजली के तारों से लटक गए और काफी देर तक झूलते रहे।उस समय कस्बा में रोस्टिंग चल रही थी। मुहल्ले के लोगों ने पाली विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी। जिसपर कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद कर दी, ताकि रोस्टिंग के उपरांत सप्लाई शुरू न हो जाए। लोग दोनों युवकों के नीचे उतरने का इंतजार करते रहे। करीब 2 घंटे बाद दोनों युवकों नीचे आ गए। उसके बाद ही पाली नगर की बिजली आपूर्ति शुरू कराई गई। अधीक्षक अभियंता आोम प्रकाश यादव ने बताया कि दोनों युवकों ने जो किया वह जान के लिए खतरनाक है। काम के लिए रोस्टिंग होती है और काम पूरा हो जाने के बाद लाइन चालू हो जाती है। वह तो समय रहते कर्मचारी सतर्क हो गए और बिजली चालू नहीं हो सकी, नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। उन्होंने बताया कि वैसे भी लाइन से दूर रहना चाहिए, लेकिन इन दिनों बरसात में ज्यादा खतरा रहता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे स्टंट न करें। थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन दोनों भाग गए थे।