बीईओ की आख्या में प्रधानाध्यापक की जगह सहायक अध्यापक को दिखाया अनुपस्थिति*

in #hardoi2 years ago

सहायक अध्यापक का आरोप,बीईओ ने प्रधानाध्यापक के कहने लगाई गलत रिपोर्ट

हरदोई -बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार फिर डिप्टी साहब की बडी लापरवाही सामने आई है।ये आरोप किसी और ने नही बल्कि उन्ही के महकमें में तैनात एक सहायक अध्यापक ने दिए गए प्राथना पत्र में लगाए हैं।और उन्ही से सही रिपोर्ट लगाने का अनुरोध भी किया है।
मामला बावन विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरा का है जहां पर तैनात सहायक अध्यापक इंद्रजीत गुप्ता ने शिकायती पत्र के माधयम से बताया की बीईओ बावन की ओर से उनके विद्यालय में निरीक्षण के बाद दी गई आख्या में गलत रिपोर्ट लगाकर उनको मानसिक रूप से व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।उनका आरोप है की विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार जो की अकसर विद्यालय में देर से अनुपस्थित रहते है।उनको बीईओ द्धारा 15अगस्त को ससमय उपस्थिति दिखाया गया जबकि वह उस दिन विद्यालय में देर से आए थे ,जोकि अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में भी अंकित है।जिनका बीईओ की रिपोर्ट में कोई जिक्र ही नही किया गया।और उनसे इसका स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।जोकि सरासर अनुचित है।इंद्र जीत का आरोप है की बीईओ द्धारा गलत रिपोर्ट लगाकर उनका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है।दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने मामलें की जांच करवाकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।