पाली कस्बे में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया

in #hardoi2 years ago

पाली । पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में नगर व क्षेत्र के स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
संविलियन विद्यालय सहजनपुर गावं में बाल मेले का आयोजन हुआ। विद्यालय में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधान प्रतिनिधि गौरव मिश्रा (मानू) ने नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। नेहरू के जीवन पर प्रकाश भी डाला। न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने शिक्षकों के साथ पहुंचकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। सफल प्रतिभागियों को नोडल शिक्षक विपिन वर्मा द्वारा मेडल व पुरस्कार दिया गया। अनुदेशक सुनील दीक्षित ने बताया न्याय पंचायत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वहीं कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, गुरुदेव ज्ञान मंदिर स्कूल, कासिम अली जनता इंटर कालेज व पैराडाइज पब्लिक स्कूल स्थित अन्य जगहों पर भी नेहरू की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गिरीश दीक्षित, सुमित शुक्ला, नीरज मिश्रा, आरती, रेनू गुप्ता, शिवम तिवारी, प्रवीण मिश्रा, फुरकान खां आदि मौजूद रहे।