400 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के लिए पैदल निकले भक्त

in #hardoi2 years ago

पाली । पाली कस्बे से तीन भक्त तकरीबन चार सौ किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा करने शुक्रवार की देर शाम मां पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण से माता रानी का आशीर्वाद लेकर पैदल रवाना हुए। यात्रा पर निकले तीनों भक्तों के साथ कस्बे के सैकड़ों लोगों ने निजामपुर पुलिया तक साथ चलके उनका उत्साहवर्धन कर सफल यात्रा की कामना करते हुए उन्हें रवाना किया।
पाली कस्बा निवासी राहुल बाजपेई, आकाश शुक्ला, विनय अवस्थी कस्बे से तकरीबन चार सौ किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम की यात्रा पैदल करने का संकल्प लेकर शुक्रवार की देर शाम रवाना हुए। यात्रा पर निकलने से पहले तीनों भक्तों ने कस्बे के मां पंतवारी देवी मंदिर पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। मंदिर पर मौजूद श्री श्री 1008 उदयनारायण त्रिदंडी महाराज ने यात्रा पर निकले तीनों भक्तों को आशीर्वाद देकर सफल यात्रा की कामना की। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी व भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा ने माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया। कस्बे के सैकड़ों लोगों ने तीनों भक्तों को निजामपुर पुलिया तक साथ चलके उन्हें रवाना किया। भक्त जय श्री राम, जय बाला जी महाराज के जयघोषों के साथ यात्रा पर निकल गए। तकरीबन दस दिनों की यात्रा करने के उपरांत वह बागेश्वर धाम पहुंचेगें।IMG-20220902-WA0021.jpg