मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण को लेकर बैठक सम्पन्न

in #hardoi2 years ago

पाली । आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। शनिवार को मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण को लेकर एसडीएम की उपस्थिति में नगर पंचायत सभागार में बीएलओ के प्रशिक्षण की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक के दौरान सवायजपुर एसडीएम राकेश सिंह ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए पांच अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का कार्य होगा। परिसीमन के बाद नगर पंचायत पाली में दो बूथ बढ़ाए गए है। अब 24 बूथ होंगे। एक बीएलओ को एक बूथ की जिम्मेदारी दी गई है। सर्वे के तौर पर प्रत्येक घर पर जाकर पुनर्निरीक्षण कार्य करना है। नियमावली के आधार पर वोट बढाये व घटाए जाएंगे। प्रक्रिया को दो खण्डों में बांटा गया है। खण्ड 'क' में वोट जुड़ व घट सकेंगें। नया मकान बना पाया जाता है तो उसे खण्ड 'ख' में रखा जाएगा। नए वोट उसी का बनेगा जिसकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो। उन्होंने बताया अगर किसी व्यक्ति का मकान खाली पड़ा है और वह व्यक्ति बाहर है तो व्यक्ति का वोट न बनेगा और न काटा जाएगा। एसडीएम ने बताया पुनर्निरीक्षण के दौरान नाम का संसोधन, नाम बढाने व घटाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बीएलओ को विस्तृत जानकारी देते हुए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ईओ प्रकाशचंद गोपालन, कानून गो प्रमोद पांडेय, इलेक्शन बाबू अनूप शुक्ला, लेखपाल सतीश, श्यामजी, अमित, कपिल, मुकेश गुलजार, गणेश, अमित अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।