82 हिस्ट्रीसीटर ने थाने में पहुंचकर तख्ती पकड़ कर लगायी हाजिरी

in #hardoilast year

Screenshot_20230715_171432_Video Player.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बुलडोजर और पुलिस की सख्ती से अपराधियों के हौसले पस्त है और बड़े-बड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपराधों से तौबा करते हाथों में तख्ती पकड़े थानों पर हाजिरी लगाते दिखाई दे रहे है। तो वही हिस्ट्रीशीटर अपराधी योगी राज में अब अपराध से तौबा करते हुए नजर आ रहे हैं। हरदोई पुलिस 1500 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर नजर रख रही है तो वही हिस्ट्रीशीटर बदमाश थानों में तख्ती पकड़ कर हाजिरी लगाते नजर आ रहे हैं। पुलिस थाने में सभी अपराधियों की निगहबानी की जा रही है उनके दैनिक क्रियाकलापों की जानकारी ली जा रही है ताकि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।
पुलिस थाने में हाथ में तख्ती पकड़े लोगों की यह तस्वीरें हरदोई जिले के शाहब कोतवाली की हैं। जिनमे कोई आम नागरिक नहीं बल्कि थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं जो पुलिस के सामने हाथों में तख्तियां लेकर खड़े हैं और अपराध से दूर रहने का वादा कर रहे हैं।थाना पिहानी में तख्ती पकड़े हुए लाइन से खड़े 82 हिस्ट्रीशीटर बदमाश थाने में पहुंचे हैं और थाना इंचार्ज के पास हाजरी लगाकर अपराध ना करने का वादा कर रहे हैं।पुलिस के मुताबिक जनपद में दो हजार से ऊपर हिस्ट्रीशीटर है इनके द्वारा विभिन्न अपराध किए गए, जनपदीय पुलिस द्वारा उन पर निगाह रखी जाती है। उनमे से करीब 1500 हिस्ट्रीशीटर जिले में मौजूद है, जिन पर पुलिस बल नजर रखे हुए हैं, उन्हें थाने पर महीने में एक बार हाजिरी के लिए बुलाया जाता है और अपराध से दूर रहने की ताकीद की जाती है और जो हिस्ट्रीशीटर हाजरी के लिए नहीं पहुँचते है उनके बारे में पुलिस सुरागशी करती है की कही किसी अपराध में लिप्त तो नहीं है