एसपी का इंसानियत भरा चेहरा फुटपाथ पर तड़प रहे घायलों को ई रिक्शा और एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल

in #hardoilast year

Screenshot_20230715_200715_Video Player.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एसपी का इंसानियत भरा चेहरा देखने को मिला है।जब रोजाना गश्त के लिए शहर की सड़को पर निकले एसपी ने फुटपाथ पर तड़प रहे घायलो को उपचार के लिए भिजवाया। दरअसल एक तेज़ रफ़्तार निजी बस ने बेकाबू होकर सड़क के किनारे फुटपाथ की बेंच पर बैठे लोगों को टक्कर मार कर कुचलने के बाद भागते समय कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए नगर पालिका कूड़ेदान में जा घुसी ।हादसे के बाद सड़क किनारे बैठे दो लोग और बस का चालक गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे थे। इस दौरान शहर की पैदल गश्त पर निकले एसपी भी कोतवाली पुलिस के पहुँचने से पहले ही उधर पहुँच गए और आनन-फानन में अपने साथ के पुलिस कर्मियों के जरिये घायलों को ई रिक्शा और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
सड़क हादसे में घायल लोगों भारी-भरकम भीड़ और एसपी राजेश द्विवेदी की घायलों को उपचार के लिए भिजवाने की था तस्वीरें कोतवाली शहर थाना क्षेत्र की हैं। दरअसल डीएम चौराहे से नुमाइश चौराहे की ओर एक बस तेजी के साथ जा रही थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था लिहाजा बेकाबू बस ने पहले सड़क के किनारे फुटपाथ पर पड़ी बेंच पर बैठे दो लोगों को टक्कर मारकर कुचल दिया फिर कुछ कार और बाइक में टक्कर मारने के बाद नगरपालिका के कूड़ेदान में जाकर घुस गयी। टक्कर के बाद घायल फुटपाथ पर तड़प रहे थे जबकि भीड़ बस चालक की पिटाई कर रही थी। उसी दौरान शहर की सड़को पर रोजाना गश्त के लिए निकले एसपी राजेश द्विवेदी भी हादसे के कुछ मिनट बाद मौके पर पहुंच गए और एसपी ने मौके पर खुद खड़े होकर सड़क पर घायल होकर तड़प रहे लोगों को अपने साथ गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों से घायलों को ई रिक्शा और एम्बुलेंस के जरिये आनन फानन में अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वही पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है जबकि हादसे और पिटाई के बाद घायल बस चालक को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।