नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पालिका परिषद हरदोई के आवास विकास कालोनी का निरीक्षण किया गया

in #hardoi2 years ago

nagar magistrat (5).jpgहरदोई. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई ने बताया है कि विगत दिवस अपरान्ह 03 बजे से नगर मजिस्ट्रेट डॉ० सदानन्द गुप्ता द्वारा नगर पालिका परिषद, हरदोई के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ वार्ड संख्या-07 आवास विकास कालोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मो0 आवास विकास कॉलोनी के जिन मकानो के रैम्प, चबूतरा अथवा अवैध निर्माण रोड/नाली पर बने हुए पाये गये उन्हें तत्काल हटवाया गया और अन्य को 02 दिन का समय देते हुए हटवाने हेतु निर्देशित किया गया। अन्यथा की स्थिति में नगर पालिका द्वारा हटवाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। आवास विकास कालोनी व सरकुलर रोड पर नाली/नाले पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 14000 रु जुर्माना भी वसूल किया गया तथा साथ ही नगर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिये गये कि यदि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाया जाए तो प्रतिदिन जुर्माना वसूल किया जायेगा। एल0आई0सी0 ऑफिस के सामने, खाली प्लाटों व रोड पर जलभराव व कूड़ा मिलने पर सफाई नायक को समुचित सफाई कराने के निर्देश दिये गये।