बिलग्राम के एसडीएम राहुल विश्वकर्मा ने ग्रामीणों के संग समस्या निस्तारण की लगाई चौपाल

in #hardoi2 years ago

vidhayak ji (1).jpgहरदोई. उपजिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया है कि शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वागीण विकास एवं ग्रामीण जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर ग्रामों की कतिपय समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु प्रत्येक सप्ताह चौपाल आयोजित कर जनमानस की समस्याओं के निराकरण किये जाने के क्रम में विगत दिवस ग्राम जरौली शेरपुर परगना व तहसील बिलग्राम जिला हरदोई में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी बिलग्राम, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, बिलग्राम, नायब तहसीलदार बिलग्राम, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बिलग्राम, राजस्व निरीक्षक बिलग्राम, क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सर्वप्रथम खतौनी पढ़कर सुनाया गया। कुछ विरासतो को लम्बित होना पाया गया जिस पर सम्बन्धित को तत्काल दस्तावेज उपलब्ध कराकर विरासत बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर गाटा संख्या-1278/0.335हे0 व 1314/2.020हे0 चरागाह के खाते में दर्ज भूमि तथा गाटा संख्या-721 कब्रिस्तान के खाते में दर्ज भूमि की मौके पर पैमाइश करके निशानदेही कराकर जेसीबी के द्वारा मेढ़ बंधवाकर उक्त भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दी गयी। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि गाँव मे वृद्धावस्था पेंशन के 249 और निराश्रित महिला पेंशन के 79 और दिव्यांग पेंशन के 15 लाभार्थी हैं। पूर्ति निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि गाँव में अंत्योदय योजना के 181 और पात्र गृहस्थी के 1499 राशन कार्ड हैं।