अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु, दूसरा युवक गंभीर घायल

in #hardoilast year

IMG-20230615-WA0091.jpg
हरदोई:-यातायात नियमों की अनदेखी व सड़कों पर गड्ढे व छुट्टा जानवरों के कारण प्रतिदिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते लोग विकलांग व आसमय मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। जिसका दंश परिवार को जीवन भर झेलने को मजबूर होते हैं। बुधवार की रात बघौली थाना क्षेत्र के दो युवक लखनऊ को नौकरी की तलाश में वापस देर रात मोटरसाइकिल से आ रहे थे। लखनऊ पलिया हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र कछौना के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कछौना के सामने तेज गति व नियंत्रित अज्ञात वाहन पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रंजीत पुत्र जय सिंह यादव उम्र 27 वर्ष निवासी खद्दीपुर थाना बघौली व वीरू पुत्र श्री राम उम्र 25 वर्ष निवासी अदिलापुर थाना बघौली दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें वीरू के सिर में चोट लगने से काफी खून बढ़ गया, जिसके कारण मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल को इमरजेंसी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉ० मुकेश गुप्ता ने गंभीर रूप घायल युवक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया, जहां पर इलाज चल रहा है। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सड़क दुर्घटना के कारण परिवार का जवान बेटा चला गया। परिवार के लोग इस दर्द को जिंदगी भर झेलेंगे। परिवार-जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं प्रशासन यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने में असमर्थ है। जिसके कारण लोग यातायात नियमों के प्रति लापरवाह हैं। तेज गति, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठना, बिना हेलमेट व नशे में वाहन चलाना लोगों की आदत में शुमार है। वहीं सड़कों पर गड्ढे होने व छुट्टा जानवरों में दुर्घटनाओं का अहम कारण है।