केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या मे गरीब वर्ग लाभान्वित हुआ हैः-जिलाधिकारी

in #hardoi2 years ago

IMG-20220531-WA0040.jpgकेन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या मे गरीब वर्ग लाभान्वित हुआ हैः-जिलाधिकारी
हरदोई, 31 मई 2022ः- स्थानीय बावन रोड स्थिति नगर पालिका बारात घर में आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत आयोजित भव्य गरीब कल्याण सम्मेलन का उद्घाटन मा0 सांसद श्री जय प्रकाश रावत, मा0 सांसद श्री अशोक रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा, क्षेत्रिय मंत्री श्री पी0के0 वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुखसागर मिश्र एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया।
सम्मेलन में उपस्थित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभाथियों को संबोधित करते हुए मा0 सांसद श्री जय प्रकाश रावत ने कहा कि भारत सरकार के साथ प्रदेश सरकार की भी मंशा है कि सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों को आवास, शौचालय, राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन आदि योजनाओं से आच्छादित कर लाभान्ति कराने के साथ छोटे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर अपने संबोधन में मा0 सांसद श्री अशोक रावत ने कहा कि भारत सरकार ने आठ वर्ष के कार्यकाल में भारत सरकार की 16 विभिन्न लाभप्रद योजनाओं के साथ प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के माध्यम से सबसे पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभान्ति कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या मे गरीब वर्ग लाभान्वित हुआ है।
सम्मेलन में मा0 अतिथियों ने प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 6 बीसी सखी दीदियों को साड़ी, जिला उद्योग केन्द्र की ओर विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत 5 लोगों को टूल किट तथा 5 किसानों को मा0 प्रधानमंत्री द्वारा उनके खातों में भेजी गयी किसान सम्मान निधि की दो-दो हजार रू0 धनराशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया। बारात घर में आयोजित में मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा भारी संख्या में उपस्थित पुरूष एवं महिलाओं ने शिमला से मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का लाभार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बड़ी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना। सम्मेलन में आये सभी मा0 जनप्रतिनिधियों का जिलाधिकारी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीएमओ ओपी तिवारी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन विपिन चौधरी, उपायुुक्त उद्योग संजय कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकर, पत्रकार बन्धु तथा भारी संख्या में लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

Sort:  

ऐसे ही जानता खुश रहेगी