तिरंगा यात्रा के विवाद में सपा नेता पूर्व चेयरमैन सहित दस पर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज़

in #hardoi2 years ago

IMG-20230204-WA0062.jpg
हरदोई 4 फरवरी -उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 10 अगस्त 2022 को पाली कस्बे में मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा एक घर में बवाल करने के मामले में सपा नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत दस लोगो को घटना के बाद गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पुलिस ने सपा नेता सहित दस लोगो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया है।गौरतलब हो की तिरंगा यात्रा को लेकर पाली कस्बे में मुस्लिम समुदाय के युवक से कहासुनी होने के बाद घटना ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया था।

हरदोई के पाली कस्बे में10 अगस्त को तिरंगा यात्रा को लेकर हुए विवाद में कसबे के एक विशेष समुदाय के युवको पर जिनमे पाली कसबे के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता रिजवान खान भी शामिल थे उन पर दूसरे समुदाय के घर में घुसकर हमला और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था । घटना के बाद कस्बे में साम्प्रदायिक तनाव फ़ैल गया और दोनों समुदाय आमने सामने आ गए थे। इस मामले में पुलिस ने पाली के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और सपा नेता रिजवान और मुन्ना समेत दस लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच में पाली कस्बे में हुई हिंसा का मुख्य मास्टर माईंड मुन्ना उर्फ़ शाहनवाज निकल कर सामने आया जिसके बाद पुलिस ने उसके जेल में रहते हुए उस पर राष्ट्रिय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की थी । इसी मामले में अब पुलिस ने पूर्व चेयरमैन व सपा नेता रिजवान खान व मोनू उर्फ़ रहमत अली सहित दस लोगो पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक रिजवान खान , मोनू उर्फ़ रहमत अली , मुन्ना उर्फ़ शानवाज , आरिफ खा , जुबैर खान , शमसाद अली , मारूफ खान , रिसालत खान ,शानवारिस और सिनियाज खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया है इनमे से घटना के मुख्य आरोपी मुन्ना उर्फ़ शानवाज पर पुलिस ने पूर्व में एनएसए की भी कार्रवाई की थी। पाली थाना पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से गैंग बनाकर कस्बे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी जिसके बाद शासन की संस्तुति के बाद इस मामले में आरोपित सभी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है

Sort:  

👍