हरदोई में किसान यूनियन भानू गुट के बैनर तले आठ किसान चौबीस घण्टे से भूखहड़ताल पर

in #hardoi2 years ago

IMG-20220623-WA0034.jpgहरदोई - उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भारतीय किसान यूनियन (भानु ) गुट के तत्वाधान में 8 किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल प्रारंभ की है बीते 24 घंटों से जारी इस भूख हड़ताल के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी भूख हड़ताल पर बैठे किसानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे हैं भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की मांग है टड़ियावां ब्लाक के रावल ग्राम पंचायत में गाटा सं0 701 रकवा 0.241 खाद के गड्ढे के नाम अंकित है। इसको दबंगों एवं भू-माफियों द्वारा कब्जा किया गया है जिसको तत्काल प्रभाव से कब्जामुक्त कराया जाये। टड़ियावां ब्लाक के पुरवा देवरिया ग्राम पंचायत में जादी बाबा का स्थान है जहां जादी बाबा के नाम से मेला लगता है और मुस्लिम समाज का ताजिया रखने का मैदान है जिसको गांव के ही दबंगों व भूमाफियों द्वारा कब्जा किया गया है जिसे कब्जामुक्त कराया जाया टड़ियावां ब्लाक के पुरवा देवरिया ग्राम पंचायत में गाटा सं0 196 व 196 / 2 है व रामकुमार पुत्र भगवानदीन के नाम खतौनी में अंकित है। जिसको राजस्व विभाग से पैमाइश कराकर कब्जा दिलाया जाये टड़ियावां ब्लाक के आदमपुर ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान कन्हैया लाल की जांच का क्रम 2016 से अब तक चल रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गयी जिसकी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर संगठन को अवगत कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। बावन ब्लाक के जगदीशपुर गांव में जगदीशपुर से शाहाबाद रोड के
पुल से जगदीशपुर से सवायजपुर रोड के पुल तक बाईपास है
जिसको दबंगों व भूमाफियों द्वारा कब्जा किया गया है इसको तत्काल प्रभाव से खाली कराकर बाईपास को बनवाया जाये। बावन ब्लाक के ग्रामसभा जटौली में किरन पत्नी वीरेन्द्र सिंह आंगनबाड़ी में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है जोकि बविता पुत्री परमेश्वर बक्स सिंह नि० जगदीशपुर ब्लाक बावन व पत्नी राजवीर सिंह निवासी संगरावां ब्लाक भरखनी के दस्तावेजों पर नौकरी कर रही है इनको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर रिकवरी की जाये और पात्र महिला को नौकरी दी जाये।.
चन्द्रभाल पुत्र पुत्तूलाल नि०ओदरा पर०साण्डी तह दमीच्हग्राम जिला हरदोई का खाता सं0 15 गाटा सं0 28 में भूमि कम है जिसकी पैमाइश कराकर खतौनी पर दर्ज अनुसार भूमि पर कब्जा दिलाया जाये। ग्राम पंचायत आदमपुर के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल 2015-16 के सत्र प्रधान चुने गये थे जिनकी सम्पत्ति 5 वर्ष में तीन गुनी हुई है इनकी सम्पत्ति की जांच कराकर संगठन को अवगत कराया जाये। ग्राम पंचायत आदमपुर में थाना व ब्लाक टड़ियावां तहसील व जिला हरदोई चक रोड गाटा सं0 477 पर अंकित है जिसको भूमाफिया लोग कब्जा किये तथा उस पर आम के पेड़ खड़े है व 549 खलिहान में दर्ज है जिसको भी अवैध कब्जा किये है जिसे तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त कराया जाये टड़ियावाँ ब्लाक के पुरवा देवरिया गांव में करीब 36 बीघे का तालाब है जिसको दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है जिसे कब्जामुक्त कराया जाये।. ग्राम पंचायत सिरसा वि०ख०हरियावां तह० व जिला हरदोई में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त किया जाना न्यायार्थ आवश्यक है। ग्राम पंचायत रसूलपुर ऐमा, थाना साण्डी जिला हरदोई शिवदेवी (माधुरी पत्नी सोने लाल के द्वारा गांव के जगदीश पुत्र झब्बू, अमित पुत्र दयाराम, रामनरेश पुत्र मंगा, राकेश पुत्र निरंजन, अरविन्द पुत्र हीद रामसरन, कमलेश पुत्र बलकराम, सर्वजीत पुत्र बेचेलाल, रामाधार पुत्र रामप्रकाश, लालाराम पुत्र मिश्रीलाल, श्रीपाल पुत्र टीकाराम, दयाराम पुत्र बलराम आदि लोगों को आए दिन परेशान किया जाता है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाये। अतः महोदय को अवगत कराना चाहता हूं कि पूर्व में जो ज्ञापन दिया गया था उसमें भूख हड़ताल पर बैठने वालों के नाम इस प्रकार है- शहीद, रामकुमार, बाबूराम, श्यामाचरन, सुन्दरलाल, छोटेलाल, लालाराम, जगदीश, बलराम दिनांक 22.06.22 से भूख हडताल पर बैठ रहे है, इस बीच किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी शासन / प्रशासन की होगी।

Sort:  

आपकी सारी खबरें लाइक कर दी गई है।

आप ने आज लाइक की है मैंने आज की आपकी खबरे छोड़कर कल तक की सभी खबरे पहले से लाइक की हुई है आप देख सकते है आज की छोड़कर पुरानी सात दिन की, आज की भी आपकी लाइक हो जाएगी जब लाइक का नंबर आएगा पुरानी खबरे 6 वे और सातवें दिन की जितनी पावर होती है उससे लाइक करता हु, ताजी खबर में परसेंट देता हूं