अग्निपथ योजना के विरोध में किसान संगठनों के देशव्यापी प्रदर्शन काल पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

in #hardoi2 years ago

IMG-20220624-WA0032.jpgहरदोई -उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज संयुक्त मोर्चा के किसान संगठनों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया उसके बाद कचहरी परिसर में ही जुलूस निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की है

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन के अलग-अलग संगठनों ने हरदोई में कलेक्ट्रेट प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए किसान संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को देश जवान और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली योजना बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की। किसान संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। जिसमें उन्होंने अग्निपथ योजना से देश के जवान और किसान के भविष्य के साथ होने वाले खिलवाड़ को रोकने की मांग की है सौंपे गए ज्ञापन में किसान संगठनों ने सरकार पर सभी स्थायी नौकरियों को ठेके पर देने का आरोप लगाया है। किसान संगठनों ने देश की संपत्तियों को भी प्राइवेट कंपनियों को बेचने का आरोप लगाते हुए इन सब चीजों को रोकने की मांग राष्ट्रपति से की है। किसान संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकारी अमला आज पूरी तरह से सजग था। धरना प्रदर्शन के अतिरिक्त किसानों को कलेक्ट्रेट से बाहर नहीं निकलने दिया गया। जिसके बाद किसान संगठन के नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ही नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा