हरदोई में अवैध ईट भट्ठे पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20230317_173350_Video Player.jpg
हरदोई :-हरदोई में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईट भट्ठे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।अवैध ईंट भट्ठे की दीवारें तोड़ दी गई है और भट्ठे को बंद करा कर पूरे मामले में अब रिकवरी आदि की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
दरअसल शाहबाद तहसील इलाके के मंझिला थाना क्षेत्र के तुमुर्की गांव में हबीबिया ब्रिक फील्ड के नाम से एक ईंट भट्टे का संचालन किया जा रहा था। इस ईट भट्ठे की ना तो परमिशन थी ना एनओसी थी और ना ही किसी प्रकार के कागजात थे। इस ईट भट्टे पर अवैध तरीके से खनन भी कराया जा रहा था और ईट निर्माण भी किया जा रहा था। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों के द्वारा की गई।इस शिकायत पर डीएम ने इस पूरे प्रकरण में जांच बैठा दी।जांच समिति ने रिपोर्ट प्रेषित की जिसमें दर्शाया गया था यह ईंट भट्ठा अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है इसके बाद एसडीएम के साथ अन्य विभागों की टीमों ने तहसीलदार के नेतृत्व में इस ईट भट्टे पर कार्यवाही करते हुए इसकी दीवारों पर बुलडोजर चलवा दिया।शाहाबाद एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर जो खनन किया गया है उसकी नाप की जा रही है पूरे मामले में रिकवरी आदि की कार्यवाही की जाएगी।