डॉक्टर ने बुजुर्ग सफाई कर्मी महिला को अभद्रता कर भगाया, पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाया

in #hardoilast year

FB_IMG_1689248425837.jpg
हरदोई :-संडीला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुदौरी की रहने वाली एक बुजुर्ग सफाई कर्मी महिला को एक डॉक्टर ने दुत्कार दिया और बकाया वेतन भी नहीं दिया। उक्त महिला बस स्टैंड चौकी इंचार्ज के पास शिकायत लेकर गई तो उन्होंने पीड़िता की बात सहानुभूति से सुनी और डॉक्टर को तलब कर महिला का बकाया वेतन दिलाया।
प्राप्त विवरण के अनुसार उक्त महिला मां यशोदा हॉस्पिटल में लगभग नौ माह से स्वीपर का कार्य कर रही थी। हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय ने बुजुर्ग महिला को बिना बताए किसी और को स्वीपर के काम पर रख लिया और महिला को वहां से निकाल दिया। महिला ने कारण पूछा तो डॉक्टर ने बिना बताए वहां से जाने के लिए बोला। महिला ने अपना बचा हुआ वेतन यांनी 1500 सौ रुपये मँगा तो डॉक्टर ने उसे बकाया वेतन तो नहीं दिया बल्कि उल्टे गालियां देकर और उसकी बेज्जती कर भगा दिया। पीड़िता ने बस अड्डा चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। बस अड्डा चौकी इंचार्ज सैयद हुसैन खान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई और महिला को न्याय दिलाया और डॉo अजय से उसका वेतन भी दिलाया ।चौकी इंचार्ज ने डॉक्टर को नसीहत भी दी कि भविष्य में दोबारा ना हो गलती डॉo ने आपनी गलती मानते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंग डॉक्टर ने खेद व्यक्त किया और बुजुर्ग महिला से माफी मांगी । महिला ने बस अड्डा चौकी इंचार्ज और वहां के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया और खूब दुआएं दी। प्रकरण की जानकारी देते हुए बस अड्डा चौकी इंचार्ज सैयद हुसैन खान ने कहा जब तक मैं बस अड्डा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हूं, तब तक मैं किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।