भैंस चराने गए थे 5 बच्चे तालाब रूपी गड्ढे में डूबे 2 की मौत

in #hardoilast year

Screenshot_20230714_010856_WhatsApp.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तालाब रूपी गड्ढे में 5 बच्चे नहा रहे थे तभी दो बच्चे गहरे गड्ढे में चले गए जिससे वह डूब गए और दोनों की मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
कछौना कोतवाली क्षेत्र के सुठेना बायपास के पास में अवैध मिट्टी खनन के गड्ढे को तालाब समझकर कछौना कस्बे के अम्बेडकर नगर निवासी सुरेश (9) पुत्र संजय संविलियन विद्यालय जूनियर हाईस्कूल कछौना का छात्र व अम्बेडकर नगर निवासी छोटू (8) पुत्र मनोज संगीता सरस्वती शिशु मंदिर कक्षा केजी का छात्र परिजनों को बिना बताए अपने 3 अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए गए थे।यह गड्ढा काफी गहरा है और बरसात के समय अधिक जलभराव हो गया है।नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे गड्ढे में चले गए और डूबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और परिवार पहुँचे,सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया आवश्यक कार्यवाही की जा रही।