टीसीएस द्वारा युवाओं की प्रतिभा निखारने के साथ रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है:-एम0एल0सी0

in #hardoi2 years ago

DSCN4171.JPGहरदोई:-आज राजकीय इण्टर कालेज हरदोई के सभागार में टीसीएस द्वारा उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि मा0 विधान परिषद सदस्य श्री अविनीश कुमार सिंह ने कहा कि टीसीएस द्वारा देश भर में बड़ी संख्या में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है, इसी कड़ी में जनपद हरदोई के युवाओं को अवसर देने के लिए उन्नमुखीकरण कार्यक्रमों का बड़ेे पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया है।
कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवा निःशुल्क आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले युवाओं का टेस्ट लिया जायेगा तथा चयनित युवाओं को 100 घंटे का प्रशिक्षण देने के उपरान्त टीसीएस में प्लेसमेंट दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक युवा कार्यक्रम हिस्सा बने तथा हरदोई की प्रशिक्षित युवा शक्ति प्रदेश, देश व विश्व पटल पर अपना नाम रोशन करें। टीसीएस कंपनी के रीजनल हेड अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि हरदोई में युवाओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में टीसीएस के पास बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध है। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहें।

Sort:  

सर please help

क्या चाहिए हेल्प

क्या करना है