कोतवाल ने मामूली नाराजगी में रेस्टोरेंट संचालक को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल,

in #hardoilast year

Screenshot_20230715_163425_Video Player.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला कोतवाल की गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कोतवाल नित्यानंद सिंह ने रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट की है। काउंटर पर पैसे देने के लिए कहने पर नाराज कोतवाल ने संचालक के थप्पड़ जड़ दिया,जिसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर कोतवाल की गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी जिस तरह से अपने अधीनस्थ का बचाव करने और रेस्टोरेंट मालिक पर ही तोहमत लगाने में जुटे है उससे इस मामले में जांच अधिकारी बनाए गए की जांच रिपोर्ट पूरे मामले की जांच से पहले ही संदेह के घेरे में है।
सोशल मीडिया पर जिस वायरल वीडियो को आप देख रहे है यह शुक्रवार की रात कोतवाली संडीला इलाके में हाईवे पर स्थित डायमंड हवेली रेस्टोरेंट का है। दरअसल कोतवाल नित्यानंद सिंह कल रात अपने परिवार के साथ डायमंड हवेली रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। बताया जाता है इस दौरान वह सादी वर्दी में थे जिनको रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने पीछे ले जाकर बैठा दिया। खाना खाने के बाद कोतवाल जब बाहर निकले तो पैसे काउंटर पर देने की बजाय आगे बढ़कर रेस्टोरेंट संचालक को देने लगे जिसने उनसे पैसे काउंटर पर देने के लिए कह दिया।इतनी सी बात से नाराज कोतवाल नित्यानंद सिंह ने संचालक नफीस के थप्पड़ जड़ दिया। कोतवाल के बिना वजह थप्पड़ मारने की यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गयी। वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट संचालक के साथ कहासुनी होती हुई दिखाई दे रही है।जिसके बाद संडीला कोतवाल उसके थप्पड़ जड़ देते है फिर भी कुछ बात होती रहती है। इस दौरान कोतवाल पैसे देते है और फिर खुद पैसे लेकर काउंटर पर जाकर देते हुए दिखाई देते है। फिलहाल इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। सोशल मीडिया पर घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी इस मामले में कोतवाल पर कार्रवाई की बजाय बचाव करते ही नजर आ रहे है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वीडियो संज्ञान में आया है इसमें जानकारी मिली है कि जो होटल कर्मी है वह नशे में था और अन्य ग्राहकों के साथ बदतमीजी कर रहा था, इंस्पेक्टर मौके पर वहां शादी कपड़ों में थे उनको वह पहचान नहीं पाया हालांकि उनका दावा है इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ संडीला द्वारा की जा रही है और सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Screenshot_20230715_163436_Video Player.jpg