हरदोई में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी एकाध ग्रामीण इलाको में बत्ती हुई गुल

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20230317_164307_Video Player.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ 3 दिसंबर 2022 में हुए 15 सूत्रीय मांगों के समझौते को लागू कराने के लिए बिजलीकर्मियों का प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार आज हरदोई में दूसरे दिन भी जारी है।कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी न होने तक वह लोग हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल में बिजली विभाग के कर्मचारी और इंजीनियर भी शामिल है।बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों के एकाध इलाके में बिजली गुल हुई है
हरदोई के आशा नगर में विद्युत अधीक्षण अभियंता के दफ्तार के बाहर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र के आह्वान पर हरदोई में बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों, अभियंताओं और निविदा/ संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर हड़ताल पर चले गए है।हालांकि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को बिजलीकर्मियों और संगठनों से विरोध, हड़ताल व कार्य बहिष्कार न करने की अपील की है लेकिन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 3 दिसम्बर को जो 15 सूत्रीय मांगों को लेकर समझौता हुआ था उसको अगर लागू न किया गया तो वह लोग हड़ताल जारी रखेंगे।बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ग्रामीण इलाके में बघौली पावर हाउस की बत्ती गुल होने से उस इलाके में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है