ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को किया गया नामित

in #hardoi2 years ago

20220405_174133.jpgहरदोई :-- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि मनरेगा एवं केन्द्रीय/राज्य वित्त कर्न्वजंस की धनराशि से गांवों में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है किन्तु नियमित समीक्षा के बाद भी खण्ड विकास अधिकारियों, संबंधित सचिव एवं ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण स्टेडियम निर्माण में रूचि नहीं ली जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास खण्डों के गांवों में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियमों का स्थलीय निरीक्षण एवं जांच के उपरान्त आख्या उपलब्ध कराने हेतु जिला विकास अधिकारी को ब्लाक सण्डीला, भरावन, कोथावां, बेहन्दर व कछौना के लिए नामित किया गया है। इसी तरह परियोजना निदेशक डीआरडीए को ब्लाक पिहानी, टड़ियावां, हरियावां, बावन व अहिरोरी, उपायुक्त मनरेगा को मल्लावां, माधौगंज, बिलग्राम, सुरसा शाहाबाद तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को ब्लाक साण्डी, हरपालपुर, भरखनी व टोडरपुर के ग्रामीण स्टेडियम के निरीक्षण तथा जांच हेतु नामित किया गया है और निर्देश दिये है कि ग्रामीण स्टेडियम के निरीक्षण कर स्पष्ट जांच आख्या निर्धारित प्रारूप पर 23 अगस्त 2022 की सायं तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻

Aaj Tak wale sir hamara bhi like kar diya karo

Please like my post