लखीमपुर का शातिर अपराधी हरदोई में चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे बांधकर की पिटाई

in #hardoi2 years ago

IMG-20220821-WA0064.jpgहरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के ग्रामीण इलाकों में आजकल लगातार बदमाश देखे जाने और बदमाशों की चहलकदमी की खबर के बाद ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में गांव में घूम रहे 2 लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जिनमें से एक तो भागने में कामयाब रहा लेकिन दूसरे को ग्रामीणों ने एक मकान के खंभे से बांधकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी बताया गया है । उस पर पूर्व में भी अपराध के कई मामले दर्ज हैं ।पुलिस फिलहाल ग्रामीणों के हाथों पकड़े और पीटे गए बदमाश के साथी को पकड़ने और उसके गांव में आने की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।

हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके के जहानीखेड़ा चौकी के कस्बे में तस्वीरों में एक युवक को ग्रामीण मकान के खंभे से बांधे हुए और पिटाई भी कर रहे हैं। दरअसल इस युवक का नाम सहिम है जो लखीमपुर जिले के बरबर थाने का रहने वाला है । पुलिस के मुताबिक यह जहानीखेड़ा गांव में अपने एक साथी के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों को इसकी गतिविधियां देख कर कुछ शक हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया लेकिन इसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसे गांव में ही एक मकान के खंभे से बांधकर पिटाई करने के साथ-साथ इससे गांव में आने की वजह भी पूछी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बदमाश को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों के हाथों पकड़े गए बदमाश पर कई मामले अपराधिक वारदातों के दर्ज हैं पुलिस इससे इसके गांव में आने की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।