सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण में सफाई व्यवस्था, सड़को पर अतिक्रमण एवम आवारा पशुओं हेतु निरीक्षण

in #hardoi2 years ago

kacchona (4).jpgहरदोई. अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कछोना पतसेनी रेणुका यादव ने बताया है कि नगर पंचायत शासन व जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत कछौना पत्सेनी में सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण आदि कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी तहसीलदार महोदय संडीला द्वारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 तिलकनगर, वार्ड संख्या 2 काशीनगर, वार्ड संख्या 3 सदर बाजार एवम वार्ड संख्या 5 ठाकुरगंज में सफाई व्यवस्था, सड़को पर अतिक्रमण एवम आवारा पशुओं हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था सही पाई गई और कर्मचारी कार्य करते पाए गए। फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु 04 दुकानदारों को एवम वार्डाे में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु 05 व्यक्तियों को नोटिस दी गई। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी महोदय द्वारा नगर पंचायत द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव, जे बी सिंह, सीबू, रामजी, संतोष, सूरज आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sort:  

प्रशांत जी, कभी कभार हमारा भी लाइक मार दिया करें ।। मैं नियमित रूप से आप को लाइक देता हूँ ।। कभी कभी हो सकता है देरी हो जाये लेकिन हमारा लाइक मिलेगा अवश्य ।। आप भी हमारा ध्यान रखें ।।