प्रधानपति की दबंगई के आगे बेबस ग्रामीण, खुद फीता लेकर जमीन की नापजोख और कब्जा का आरोप

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20220906-155859_WhatsApp.jpgहरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला अधिकारी के निर्देशों को नक्शा विभाग धता बता रहा है साथ ही अवैध तरीके से मकानों के निर्माण का क्रम जारी है ऐसे ही में हरदोई सदर क्षेत्र के गांव बहलोली में दूसरे की जमीन पर दबंगों ने मकान का निर्माण करके उसके पिछले हिस्से में स्लेप तक डाल दी है बिना नक्शे के हुए इस निर्माण पर विपक्षी प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन नक्शा विभाग की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी है मामले पर विपक्षी शीलू दीक्षित का कहना है कि दबंग ने उनकी भूमि धरी की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है इसमें कई लोगों के हिस्से आते हैं जिसकी शिकायत की सुनवाई जिला प्रशासन कर रहा है लेकिन कई बार नक्शा विभाग को शिकायत करने के बाद भी बिना नक्शे के स्लेप तक पड़ चुकी है वह लगातार जिला प्रशासन से कार्य रुकवाने की गुहार लगा रहे हैं शीलू दीक्षित ने बताया कि इस जमीन में नीलम, विपिन, अनिल , संजय, बीनू आदि की जमीन पर भी विपक्षी ने कई फुट तक कब्जा कर लिया है लेखपाल और कानूनगो के नापने के बाद भी आरोपी दबंग कब्जा नहीं छोड़ रहा है वही दबंग भूमाफिया प्रधान पति जगपाल सिंह अपने कुनबे के साथ स्वयं को सबकुछ मान कर आए दिन फीता लेकर जमीनों को नाप रहा है मामले को लेकर पीड़ित पक्ष लगातार प्रशासन के चक्कर लगा रहा है इस पूरे मामले में नक्शा विभाग की भूमिका संदिग्ध है वही एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि अविकसित क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए मानक तय किए गए हैं मानकों का पालन न करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच कराई जा रही है।