मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं :-डी0एम0

in #hardoi2 years ago

DSCN7914.JPG
हरदोई, - आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 17 फरवरी को सीएसएन कॉलेज में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। आयोजन स्थल पर पॉकेट के अनुसार बैठने की व्यवस्था की जाए। सभी पॉकेट में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए। आवेदकों का विवरण डिसप्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाए। धनराशि स्थानांतरण की सभी पूर्व तैयारियां पहले ही कर ली जाएं। आयोजन स्थल पर तीन मेडिकल टीमें लगायी जाएं। एक विवाह पंजीकरण काउंटर अलग से स्थापित किया जाए। उपहारों की पैकिंग समय से करा ली जाए। मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। ब्रॉड बैण्ड कनेक्शन की भी व्यवस्था कर ली जाए। अतिविशिष्ट/विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि भविष्य में अधिक से अधिक जोड़ों को योजना का लाभ दिलाने के लिये गंभीर प्रयास किये जायें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ सीएसएन कालेज परिसर का निरीक्षण किया और सीओ सिटी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि कार्यक्रम के दौरान पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखें। उन्होने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कुमार तिवारी, पीडी गजेन्द्र तिवारी, डीडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, सहायक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, जिला सूचना अधिकारी आदि संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।