तिरंगा को लेकर सवालों के घेरे में आए आरएसएस का जवाब, राहुल गांधी के बाद ओवैसी का संघ पर हमला

in #har2 years ago

d92e9403-755e-455d-8bb2-b1b6d72911b6.jpg

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल न करने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहा है. दरअसल पिछले दिनों पीएम मोदी ने आज़ादी के अमृत उत्सव के दौरान सोशल मीडिया डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) को तिरंगे के रूप में बदलने की अपील की थी.

ख़ुद पीएम मोदी ने भी ऐसा ही किया और बीजेपी के नेता और मंत्री भी ये कर रहे हैं. लेकिन आरएसएस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का डीपी नहीं बदला है. इसी को लेकर वे विपक्ष ख़ासकर कांग्रेस के निशाने पर हैं.

अब आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने वीडियो संदेश जारी करके अपना पक्ष सामने रखा है.

उन्होंने कहा है- स्वाधीनता का अमृत उत्सव पूरे देश का है और पूरे देश को मिलकर ये मनाना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पिछले महीने ही नौ जुलाई को एक प्रेस वार्ता में ये घोषित किया था कि इस आज़ादी के अमृत महोत्सव के लिए भारत सरकार के द्वारा या राज्य सरकारों के द्वारा जो भी कार्यक्रम होंगे, अन्य संगठनों के द्वारा या स्वयंसेवकों द्वारा जो संगठन चलाते हैं, उनके माध्यम से ऐसे जितने भी कार्यक्रम होंगे, उन सबको संघ ने अपना समर्थन घोषित किया है और सभी स्वयंसेवकों का आह्वान किया है कि ऐसे सभी अभियानों और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.