देखिए पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर CYBER ठग,5 लाख रुपए व 3 ATM,11 मोबाइल सहित एक कार भी बरामद

in #hapur2 years ago

20220722_182759.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पिलखुआ कोतवाली पुलिस व साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 4 साबर ठगों को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने लोगों से इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस दिए जाने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से 5 लाख रुपए नगद तीन एटीएम कार्ड 11 मोबाइल सहित घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद की है ।

आपको बता दें थाना पिलखुवा मैं कुछ महीने पहले एक महिला अध्यापिका ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी पिलखुवा पुलिस तभी से साइबर सेल के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी जिसमें पिलखुवा कोतवाली पुलिस व साइबर सेल हापुड़ को एक सफलता कल हाथ लगी जिसमें पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ये साइबर ठग सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पेज पर जाकर वहां से अध्यापकों के नाम नंबर और डेट ऑफ बर्थ ले लिया करते थे जिसके बाद ये लोग उन्हें कॉल कर पॉलिसी में छूट दिलाने के नाम पर उनसे पैसे अकाउंट में जमा करा लिया करते थे पकड़े गए चारों अभियुक्त हापुड़ जनपद में दो ऐसे मामलों को अंजाम दे चुके हैं जिसमें 1 महिला टीचर से 76 लाख रुपए और एक दूसरे अध्यापक से लगभग 5 लाख ठग चुके थे इनका जाल उत्तर प्रदेश के और भी जिलों में इसी तरह फैला हुआ था इन्होंने इसी तरह से आगरा के एक अध्यापक को भी अपना शिकार बनाया था पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने 5 लाख नगद तीन एटीएम कार्ड 11 मोबाइल फोन सहित घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है और साथ ही इनके और भी साथियों के नाम पुलिस पूछताछ में प्रकाश में आए हैं जिनकी गिरफ्तारी की बात अब पुलिस कर रही है।

Sort:  

Good job