बारहवीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय में हनुमानगढ़ जिले का क्या रहा परीक्षा परिणाम

in #hanumangarh2 years ago

FB_IMG_1654089611089.jpgबारहवीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय में हनुमानगढ़ जिले का क्या रहा परीक्षा परिणाम
-हनुमानगढ़ जिले में वाणिज्य संकाय में 98.55 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 95.62 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
हनुमानगढ़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को बारहवीं वाणिज्य व विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। हनुमानगढ़ जिले में वाणिज्य संकाय में ९८.५५ प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में ९५.६२ प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई। एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में वाणिज्य संकाय में कुल २०३ विद्यार्थी पंजीकृत थे। २०२ परीक्षा में बैठे थे व कुल १९९ उत्तीर्ण हुए। इसी तरह विज्ञान संकाय में ५८५५ विद्यार्थी पंजीकृत थे। ५८०४ उपस्थित हुए तथा ५५५० उत्तीर्ण हुए। वाणिज्य वर्ग में जहां बेटों ने बाजी मारी तो विज्ञान वर्ग में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ा। जिले की बात करें तो वाणिज्य वर्ग में ९८.६१ प्रतिशत लड़के व ९८.२८ प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई। इसी तरह विज्ञान वर्ग में ९७.८५ प्रतिशत लड़कियां तथा ९४.३२ प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।